सिकन्दरपुर(बलिया)। ईद मिलादुन्नबी के त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई. इसमें त्योहार के अवसर पर बिजली पानी की आपूर्ति और सफाई के साथ ही उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया. साथ ही सभी के सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाने का निर्णय लिया गया.
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि सभी त्यौहार खुशियां मनाने के लिए हैं. सभी को चाहिए कि आपस में मिल जुलकर सद्भावपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए. त्योहार के अवसर पर नगर में बेहतर सफाई एवं बिजली व पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का संबंधित विभागों को निर्देश दिया. सीओ श्यामदेव, थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, गणेश प्रसाद सोनी, परमेश्वर प्रजापति, एसडीओ विद्युत वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.