रेवती, बलिया. नवरात्र दशहरा मेला व मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर शांति समिति की बैठक स्थानीय थाना प्रांगण में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में दुर्गा पूजा नगर कमेटियों सहित ग्रामीण इलाके की कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता की.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोई भी व्रत या त्यौहार आपसी सद्भाव व शांति पूर्वक मनाना श्रेयस्कर होता है. उन्होंने कहा कि नवरात्र मेले से लेकर विसर्जन जुलूस तक अगर कोई परेशानी हो तो आप पुलिस को बताएं. उसका निदान किया जाएगा. कहा कि आप सभी अपनी कमेटी के वालेंटियरों का नाम,समस्या आदि लिखकर हमें उपलब्ध करा दें.
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अगर शराब पीकर कोई भी मेले अथवा अगल-बगल क्षेत्र में भ्रमण करता पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
पुलिस के रिएक्टिव टीम मेला सहित आसपास के क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणसील रहेंगी. नगर में लगने वाले तीन दिवसीय मेले,रामलीला मैदान में होने वाले नौ दिवसीय रामलीला,दो जगहों पर होने वाले रावण बध,मूर्ति विसर्जन आदि के विषय में प्रभारी निरीक्षक ने आवश्यक जानकारी हासिल किया।इस मौके पर भोला ओझा,अजय श्रीवास्तव,कुन्दन पाण्डेय,राजू पाण्डेय,सतीश कुमार, टीएन उपाध्याय,नारद राय,मुकेश कसेरा,मुकेश कुमार आदि रहे.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)