


हल्दी, बलिया. आगामी शब्बे बारात व होली पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में बुधवार के दिन शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई.
इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी डीजे व अश्लील गाना नहीं बजाएगा. होली के पर्व पर अगर सड़क पर शराब पीकर कोई भी व्यक्ति पाया गया तो कड़ी कार्यवाही होगी. उनको चालान कर जेल भेज दिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि घर के अभिभावक अपने बच्चों को मोटरसाइकिल न दे.
वाहनों को बच्चों को नही देने से दुर्घटना की संभावना काफी कम हो जाएगी.कोई भी व्यक्ति शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाते पाया गया तो जेल जाएगा. पुलिस हमेशा चक्रमण करती रहेगी. कोई बात हो या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे.
इस मौके पर उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक अवधेश उपाध्याय, संजय शुक्ला,धनंजय कुमार प्रधान प्रतिनिधि, रविंद्र सिंह पूर्व प्रधान, मनीष सिंह प्रधान प्रतिनिधि, ओम प्रकाश यादव, संतोष कुमार,ओमप्रकाश पाण्डेय, विनोद सिंह प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत, मोतीलाल चौधरी, जमाल अख्तर, फिरोज खान, शंकर यादव, लल्लन सिंह, बृजेश ओझा, तनवीर अहमद, सितारा खान, चंद्रशेखर सिंह आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्टर:-आर के