सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय कस्बा के पुलिस चौकी में मंगलवार को बारावफात त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के लिए ही होता है. सभी धर्मों को एक साथ मिलकर त्योहारों को मनाना चाहिए. कहा कि कस्बे में निकलने वाले सभी जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से ही निकलेंगे. इस दौरान सीओ विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष अनिलचन्द तिवारी, इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र राय, चेयरमैन रविन्द्र वर्मा, संजय जायसवाल, मुन्ना बरनवाल, बबलू मास्टर, बिहारी पांडेय, खुर्शीद आलम, प्रयाग चौहान, ऐनुल हक, उमाशंकर राजभर, मुमताज खान,फैजी अंसारी,मुन्ना मेम्बर आदि थे.