बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। पानी टंकी आदमपुर के फुंके ट्रांसफार्मर को अब तक नहीं बदला गया. स्थानीय लोगों बिजली महकमे में जूते घिसना जारी रखा है. इसके चलते टंकी से आपूर्ति ठप है. पानी की किल्लत झेल रहे आधा दर्जन गांवों के नागरिकों में विद्युत विभाग की उदासीनता के खिलाफ आक्रोश है. नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि ट्रांसफार्मर को शीघ्र नहीं बदला गया तो विद्युत उपकेंद्र पर धरना दिया जाएगा. टंकी से आदमपुर, जमालपुर, शेखपुर जाहिदीपुर, बसारीकपुर आदि गांव के लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जाता है. एक पखवाड़े पूर्व टंकी पर लगा ट्रांसफार्मर अचानक जल गया, जिससे तभी से टंकी से पानी का आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. इस दौरान बारिश के अभाव में घरों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगे हैंडपंप पानी देना बंद कर चुके हैं. इस दौरान टंकी से भी आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.