


सिकंदरपुर(बलिया)। मनियर मार्ग पर आदमपुर गांव के समीप बुधवार को सुबह कोहरा के चलते विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक व बस में आमने-सामने से टक्कर हो गया. जिससे ट्रक चालक मामूली रूप से घायल हो गया तथा बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए. जबकि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही सामने का शीशा टूट जाने से बस के किसी यात्री का एक बैग सड़क पर गिर गया. जिसमें कपड़े तथा अन्य सामान हैं.

रोडवेज की एक बस मनियर से लखनऊ जा रही थी. जबकि ट्रक न. यूपी 78 डीएन 9838 वाराणसी से गैस सिलिंडर लाद कर मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव स्थित अजय इण्डेन गैस एजेंसी पर जा रहा था. ट्रक को जिला सुल्तानपुर निवासी राहुल यादव चला रहा था. दोनों वाहन सुबह करीब छः बजे जैसे ही आदमपुर गांव के समीप पहुंचे कि उनमें आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिससे बस का बायां व ट्रक का दाहिना अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना होते ही बस में बैठे यात्रियों में कोहराम मच गया. उसी दौरान चालक बस ले कर मौके से अपने गंतब्य की तरफ रवाना हो गया.