सांस्कृतिक उत्सव में छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों पर मन्त्रमुग्ध हुए अभिभावक

नगरा ( बलिया)। वीरांगना लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय ढेकवारी नगरा में गुरुवार की शाम आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में छात्र छात्राओं ने एक से बढ कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ बिल्थरारोड के विधायक धनंजय कन्नौजिया के पिता सरयू प्रसाद कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसडा विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह रहे.

सर्व प्रथम बबिता, सुमित व साथियों ने गणेश वंदना “या गणेश देवा” के द्वारा कार्यक्रम को गति प्रदान की. तनु, अंशिका व सहेलियों ने सरस्वती वंदना व अमन, सलोनी, अश्विनी अन्य ने स्वागत गीत प्रस्तुत की. देशभक्ति गीत “माई देद आपन तलवार” के द्वारा अरविंद, रत्नेश, विशुंदर ने दर्शकों के अंदर देश भक्ति की भावना का संचार किया. खुशी, स्वाती, नीलू अन्य ने “एक बार तो इंडिया आकर देख लो” प्रस्तुत कर कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया. श्वाती, कृतज्ञ, हिमांशु ने “जीना है तो पापा शराब मत पीना” पर अभिनय कर शराब पीने वालो के मुंह पर करारा तमाचा मारा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उत्सव मे छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रांची नृत्य की सराहना की गई. गुलशन, अश्वनी, आदित्य व अन्य की प्रस्तुति हास्य कवि सम्मेलन ने लोगो को खूब हंसाया. छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कौव्वाली, अभिनय नृत्य फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, चक दे इंडिया, तंग करे यश़ोदा तेरो लाला पर खूब तालियां बजी. विद्यालय के प्रबंधक केएम पांडेय ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिंह से सम्मानित किया.

इस अवसर पर एक दर्जन अभिभावकों को भी अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया. इस मौके पर शहबान ग्रुप आफ इन्स्यूट्यूशन के एमडी मु. इमरान, अनिल कुमार वर्मा, राजबहादुर सिंह अंशू , अमलेश चौहान, अशोक कुमार गुप्त, सीमा मसीह, विपिन, सोनू, पंकज, प्रशांत कृष्णन्, रामेश्वर प्रजापति आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह व संचालन अमरनाथ पांडेय ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE