दुबहड़(बलिया)। सरकार के द्वारा लाख प्रयास के बाद भी क्षेत्र के दर्जनों निजी विद्यालयों में मनमानी फीस के बढ़ोतरी की गई है. बल्कि यहां तक कि जून महीने में छुट्टी होने के बावजूद भी निजी विद्यालय के संचालकों द्वारा बच्चों के अभिभावकों से उस महीने का भी फीस और वाहन शु:ल्क तक वसूल किया गया है. जिससे आहत होकर के अभिभावक कहां शिकायत करें उनके समझ में नहीं आ रहा है. क्षेत्र के जागरूक युवा मंच के सक्रिय सदस्य अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार के कड़े रुख का असर अगर इन निजी स्कूल के संचालकों पर नहीं पड़ा तो इनकी रवैया में कोई परिवर्तन नहीं आएगा, और अभिभावकों का खून ये लोग ऐसे ही चूसते रहेंगे. मजबूरन गरीब लोग इनकी मनमानी के कारण अपने बच्चों को शिक्षा देने से बंचित रह जाएंगे.
उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की.