पंचायत अधिकारी संघ ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

बलिया। जनपद के ग्राम पंचायत अधिकारियों ने छः सूत्रीय मांग पत्र मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया. ज्ञापन सौंपने से पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के सभागार में बैठक की. मांगों में प्रदोन्नति, ग्राम पंचायत अधिकारियों की शैक्षणिक योग्यता उच्चीकृत करने, ग्रेड पे 2800 करने, छठवें वेतनमान से सम्बंधित वेतन विसंगति दूर करने तथा प्रदोन्नति वेतन मांग देना शामिल हैं.
बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष शशिभूषण दुबे ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी संवर्ग के कार्यों की जटिलता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लेखा एवं वित्तीय प्रबंधन के साथ तकनीकी, प्रशासनिक और कल्याणकारी कार्यो को भी सम्पादित करने का दायित्व ग्राम पंचायत अधिकारियों का है. ऐसी स्थिति में योग्यत्तम व्यक्ति के नियुक्ति के लिए शैक्षिक योग्यता उच्चीकृत कर ग्रेड पे 2800 किया जाना अनिवार्य है.

जिला मंत्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड में ग्राम पंचायत अधिकारियों की शैक्षणिक योग्यता, कृषि विभाग और वाणिज्य है. 16 साल की सेवा के बाद 5400 और 26 साल की सेवा के बाद 6600 ग्रेड पे का प्राविधान हैं. उत्तराखण्ड और उ0प्र0 की सेवानियमावली एक समान है. उत्तराखण्ड की भांति उप्र में भी व्यवस्था लागू करना तर्क संगत हैं. सभा को अनिल वर्मा, योगेश चौबे, चंद्रकेश यादव, भरत सिंह, दयाशंकर यादव, हिमांशु चौबे, सुनील श्रीवास्तव सहित विभिन्न विकास खण्ड अध्यक्षों ने भी सम्बोधित किया. संचालन अनिल कुमार यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’