अखिल भारतीय कान्दू वैश्य समाज के अध्यक्ष बने पंचानंद गुप्ता, अन्य पदाधिकारी भी चुने गए 

बलिया. अखिल भारतीय कान्दू वैश्य कल्याण समिति की बैठक रविवार की देर शाम अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से पंचानंद गुप्ता को अध्यक्ष, ईश्वरचंद गुप्ता को महामंत्री एवं पन्नालाल गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया. मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद गुप्ता वाराणसी ने निर्वाचन अधिकारी के रूप में सकुशल चुनाव संपन्न कराया.

विशिष्ट अतिथि अरविंद गुप्ता अधिवक्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव में सहयोग किया. चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में अधिवक्ता देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं श्रवण कुमार ने अपनी महती भूमिका निभाई.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंचानंद प्रसाद गुप्त ने कहा कि मैं अपने पद के दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए कान्दू समाज के शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनीतिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा. महामंत्री ईश्वरचंद गुप्ता ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा कान्दू  समाज की उपेक्षा की जा रही है. महामंत्री के रूप में मैं कान्दू समाज के हक की लड़ाई आजीवन लड़ते रहूंगा.

इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामाशंकर गुप्ता, गोरखनाथ गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, उमेश गुप्ता गुड्डू, आलोक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सत्यदेव गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, नथुनी प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, मनीष गुप्ता, पंचानंद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार फतेहचंद गुप्ता “बेचैन” एवं संचालन रमेश चंद्र गुप्ता ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE