स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सुखपुरा : कस्बा स्थित बसन्त सिंह के कटरे मे रविवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई. वहां मौजूद लोगो ने उनके चित्र पर मल्यार्पण किया.

वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के धर्मानुराग के मूल में देशभक्ति ही थी. वे हमेशा लोगों के स्वस्थ और खुशहाल जीवन देखना चाहते थे.

 

 

इस मौके पर प्रमोद सिंह, रमायण सिंह, उमेश सिंह, राजेश सिंह, प्रमोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, विनोद सिंह, बसन्त सिंह आदि उपस्थित रहे.

उधर, सुखपुरा क्षेत्र के भलूही गांव में भाजपा नेता अनूप सिह के आवास पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष मे एक बैठक की गयी.

 

 

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रान्तीय परिषद के सदस्य राजीव मोहन चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे मे विपक्षी दल भ्रम फैला रहे है. यह बिल्कुल भी ठीक नही है. देशहित के लिए इस अधिनियम की बहुत आवश्यकता थी.

 

 

इस दौरान 51 दिव्यांगों को कम्बल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वृजनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, रामायण सिंह, मनिष सिंह, विनय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’