श्रद्धा के साथ याद किए गए पं. रमाशंकर तिवारी

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय गांधी पार्क स्थित गांधी मंच पर वक्रतुण्ड समिति राजा के संस्थापक पं. रमाशंकर तिवारी की पाँचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इसमें समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों एवं समाजसेवियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. वक्ताओं ने कहा की उनके बताये रास्ते पर चल कर ही वास्तव में समाज सेवा का मूर्त रूप दिया जा सकता है. इसमें नपा अध्यक्ष बशिष्ठ नरायन सोनी, बलवंत सिंह, मंजीत सिंह, दुर्योधन बागी, मणीन्द्र कुमार तिवारी, सुधाकर तिवारी, बिपिन चन्द्र श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, शिवजी तिवारी, मुन्ना तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किये. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शुभ नारायण पाण्डेय तथा संचालन दीना नाथ सिंह ने किया. अंत में उनके पुत्र अधिवक्ता कमलेश तिवारी ने सबका अभार व्यक्त किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’