यूपी व बिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में 50 लाख से अधिक का लालबालू नष्ट किया गया

बैरिया (बलिया)। उत्तर प्रदेश व बिहार पुलिस ने शनिवार की शाम संयुक्त कार्यवाई करते हुए बकुल्हां-संसार टोला तटबंध पर बालू तस्करों द्वारा इकट्ठा करके रखा गया 50 लाख से भी अधिक का लाल बालू जेसीबी मशीन लगा कर बन्धे के किनारे के खड्ड में गिरवा कर नष्ट कराया गया.

इतना ही नही बिहार राज्य के सारण जिले के रिविलगंज थानान्तर्गत सिताब दियारा के कई टोलों में स्टाक करके रखा गया बालू भी मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जेसीबी मशीन से तहस नहस करा दिया. बताया गया कि गंगा तटवर्ती इलाके में दोकटी थाना व लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में रोज सैकड़ो ट्रैक्टर बालू की तिजारत पुलिस व तस्करों के गठजोड़ से धड़ल्ले से चल रहा है. बालू ले जाने में ट्रैक्टरों का उपयोग हो रहा है. इस बीच घाघरा तट जिसके इस पार का काफी हिस्सा बिहार मे पड़ता है, जहां यूपी पुलिस लाचार हो जाती है. सूत्रों की माने तो बालू तस्करों में भी बर्चस्व को लेकर आपसी तनातनी बढ गई है. बिहार के रिविलगंज व यूपी के बैरिया थाने द्वारा की गई इस अकस्मात की कार्यवाही से बालू तस्करों में अफरा तफरी मची हुई है। पचास लाख से अधिक का बालू नष्ट किया गया है. सूत्र बताते है कि यह संयुक्त आकस्मिक कार्यवाही कुछ दिनो तक चलेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’