
जे एन सी यू में नैक मूल्यांकन हेतु अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सभागार में विवि के नैक मूल्यांकन हेतु अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि प्रो दीपक बाबू, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में नैक के सातों मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इन सातों मानकों की प्रस्तुति में एकरूपता होनी चाहिये, प्रश्नोत्तर शैली में स्लाइड बनी हो, विस्तृत वर्णन और प्रमाण अलग से लिंक में देना चाहिए. अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने विवि के प्राध्यापकों के प्रयासों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया.
इस अवसर पर नैक के मानकों की प्रस्तुति डाॅ अजय चौबे, डाॅ पुष्पा मिश्रा, डाॅ विनीत सिंह, डाॅ विजय शंकर, डाॅ प्रियंका सिंह, डाॅ प्रज्ञा बौद्ध एवं डाॅ संजीव कुमार ने की.अतिथि स्वागत डाॅ पुष्पा मिश्रा, संचालन डाॅ प्रमोद शंकर पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ प्रियंका सिंह ने किया.