कोविड -19 से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन

बैरिया, बलिया. अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा,की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को वेदांत मर्मज्ञ स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया.  सबसे पहले स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर एक व्याख्यान आयोजित हुआ.

इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से कोविद-19 से बचाव हेतु महाविद्यालय परिसर में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया. व्याख्यान के प्रारम्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय मिश्र ने स्वामी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद इस धरती के देवदूत थे.

 

भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील ओझा ने अपने ने अपने क्रांतिकारी उदबोधन में युवाओं से स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलने की अपील की. अंत मे प्राचार्य डॉ गौरीशंकर द्विवेदी ने अपने प्रेरक ब्याख्यान में स्वामी विवेकानन्द जी जीवन के कई स्मरणीय पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि देश की आजादी के पीछे भी स्वामी जी के विचारों और सिद्धांतों का योगदान है.
इस अवसर पर रूपेश मिश्र, नागेंद्र तिवारी,विजय यादव,रविन्द्र ठाकुर आदि ने उपस्थित रह कर योगदान किये.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

टीकाकरण कैम्प में आज कुल 230 व्यक्तियों को टीका लगाया गया,जिसमे 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों की संख्या 60 है. कल भी टीकाकरण होगा.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE