बसुधरपाह (बलिया)। हल्दी-सहतवार मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर पर क्षेत्रवासियों द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया गया. समापन के अवसर पर भव्य भन्डारे का आयोजन किया गया. मन्दिर के संरक्षक एवं वर्तमान पुजारी बसुधरपाह निवासी जयशंकर पाण्डेय ने मन्दिर निर्माण एवं महत्ता पर रोशनी डाली. कहा कि यह मन्दिर हनुमान भक्तों के आस्था का प्रतीक है, क्योंकि सबके सहयोग से निर्मित हुआ.
इसी गांव के सुशान्त कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह मन्दिर ऐसी जगह पर स्थित है कि आने-जाने वाले पथिक अपना सिर झुकाकर आशीर्वाद ग्रहण करते हैं. कहा कि आश्चर्य इस मन्दिर पर किसी जन प्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ी. यहां एक सौर लाइट, एक हैन्डपम्प तथा लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था करने की जरूरत है.
इस भन्डारे में बसुधरपाह, कृपालपुर, कठही, बिगही, समरथपाह, सोनवानी, सुल्तानपुर, हल्दी, बबुआपुर, बहुआरा तथा आसपास के लोगों ने अपना योगदान दिया. भारी संख्या में भन्डारे मे शामिल होकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम 3 बजे से ही भन्डारा प्रारम्भ हो गया था. देर रात तक चलता रहा. इस मौके पर हरेकृष्ण पाण्डेय, काशीनाथ, सुशान्त पाण्डेय, विश्वाश पाण्डेय, विमल, मोहन गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे. (इनपुट – व्हाट्स ऐप पर सुशांत कुमार पांडेय)