पीजी कालेज दुबेछपरा में स्वच्छता समर ईन्टरशिप शिविर का आयोजन

बैरिया(बलिया)। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता समर ईन्टरशिप के तहत महाविद्याय में शिविर का आयोजन होना है. जिसके तहत स्वच्छता से संबंधित विविध कार्यक्रमों की ट्रेनिंग दी जाएगी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. ताकि छात्र-छात्राएं स्वच्छता के महत्त्व को समझकर अपने महाविद्यालय, अपने घर, पड़ोस एवं समाज को स्वच्छ बनाकर देश की इस महती योजना में अपनी सहभागिता निभा सकें.
प्राचार्य डा गणेश पाठक ने बताया कि इस संदर्भ में महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं से यह अपेक्षा की जाती है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण करा कर स्वचछता समर इन्टरशिप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर महाविद्यालय, अपने घर परिवार एवं समाज को स्वच्छ बनाकर देश के इस पवित्र एवं महान कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कर पुण्य का भागी बनें. प्राचार्य ने शिविर में पंजीकरण मंगलवार को महाविद्यालय में 12.30 से 1.30 बजे के मध्य किए जाने की बात बताते हुए छात्र-छात्राओं से समय से पंजीकरण कराने को कहा है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE