शहीद छात्रनेता की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म सभा व भजन का आयोजन

बलिया। शहीद छात्रनेता चंद्रभानु पाण्डेय की 26वीं पुण्यतिथि 5 दिसम्बर दिन बुधवार को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर परिसर में मनाई जाएगी. जिसकी तैयारी जोरो पर है. महाविद्यालय छात्रसंघ के तत्वावधान में छात्रसंघ भवन के सामने मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शहीद छात्रनेता को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके लिए सर्वधर्म सभा एवं भजन का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व टीडी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारम्भ होगा. जिसमें जनपद के गणमान्य लोग एवं सभी छात्रनेताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’