
बलिया. मिशन शक्ति फेस-3 के अंतर्गत जनपद में विकास खंड सियर व नगरा में ग्राम बाल संरक्षण समितियों की बैठक हुई.
बैठक में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बालिकाओं से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के प्रति उन्हें जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
साथ ही बालिकाओं के अधिकारों के बारे में भी बालिकाओं को बताया गया. जिसमें बालिकाओं को अपने से संबंधित जानकारी महिला कल्याण विभाग की महिला कर्मियों द्वारा प्रदान की गई. यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज की उपस्थिति में कराया गया.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)