रसड़ा(बलिया)। नगर के एचडीएफसी बैंक द्वारा ब्लड बैंक के सहयोग से बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक कर्मियों समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लेकर पुनीत कार्य में सहयोग किया. बैंक के द्वारा रक्तदान कर्ताओ को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया. शिविर का शुरुआत उपजिलाधिकारी बाबूराम एवं चिकित्साधिकारी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. विनीत तिवारी, उपेन्द्र सिंह, संजय गुप्ता, मनौवर हुसैन, अनुज यादव, लक्ष्मी यादव, आशीष गुप्ता, विनय कुमार आदि बैंककर्मी व अन्य लोगो ने भी रक्तदान किया. शाखा प्रबन्धक अमित तिवारी एवं यूनिट हेड अपूर्व प्रियदर्शी ने रक्तदान कर्ताओ को उपहार देकर सम्मानित किया. चिकित्सक डॉ अफजल अहमद एवं उमेश सिंह सहित अन्य चिकित्सा कर्मियो का सहयोग सराहनीय रहा. बाबूराम ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है. लोगों से इस महा पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. इस मौके पर तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह, निशिकान्त राय, गुड्डू सिंह, अन्य लोग उपस्थित रहे. अंत में यूनिट हेड अपूर्व प्रियदर्शी एवं शाखा प्रबन्धक अमित कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिये चिकित्सको बैंक कर्मियों समेत सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया.