वोकल फार लोकल के अंतर्गत ओडीओपी उत्पाद एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन

बलिया. वोकल फार लोकल की अवधारणा पर जनपद में ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बलिया द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर के प्रांगण में दिनांक 23सितंबर से 25 सितंबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 23 सितंबर को प्रदर्शनी का उद्घाटन जनपद के मा० सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त जी द्वारा किया गया.

 

जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, द्वारा दिनांक 23 सितंबर को ओ०डी०ओ०पी० एवं हस्तशिल्पी उत्पादो का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद का ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद- बिन्दी के स्टाल के साथ ही साथ जनपद में निर्मित विभिन्न उत्पादो जैसे अगरबत्ती, आचार-मुरब्बा, मोमबत्ती, खिलौना एवं आयुर्वेदिक दवाएं, दंतमंजन, च्यवनप्राश आदि के स्टाल आकर्षण के केन्द्र रहे हैं.

 

मुख्य अतिथि मा० सांसद वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त जी’ द्वारा विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री विजय कुमार गुप्ता भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा किया गया.

 

इस कार्यक्रम में श्री एस0के0 सिंह उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा ओ०डी०ओ०पी० व हस्तशिल्पी प्रदर्शनी कार्यक्रम के आयोजन में कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है.

इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश साहू, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती सुनिता श्रीवास्तव, भाजपा महिला मण्डल अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व विधायक श्री धनंजय कन्नौजिया बेल्थरारोड़ तथा अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधि उपस्थित था.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’