बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बलिया. जिला प्रोवेशन अधिकारी मो० मुमताज ने बताया है कि मिशन शक्ति फेज-4.0 के अन्तर्गत 17 मई 2022 को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बाल श्रम एवं बाल विवाह से मुक्ति हेतु विकास खण्ड दुबहड़ के प्राथमिक विद्यालय सहरसपाली, प्राथमिक विद्यालय संवरूबांध एवं नगरपालिका बलिया के प्राथमिक विद्यालय राजपूत नेवरी में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बाल विवाह न किये जाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी गई. साथ ही अगर कहीं भी बाल विवाह होने की खबर मिलती है तो टोल फ्री नम्बर-1098 पर सूचित किया जाये.

 

उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, चाइल्ड लाइन एवं ग्राम प्रधान के साथ सहायक अध्यापिका उपस्थित रही .

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’