- भाजपा जिला कार्यसमिति की पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन
बलिया : भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जिराबस्ती स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गये.
बैठक का उद्घाटन जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर और विधायक सुरेंद्र सिंह, संजय यादव और धनंजय कन्नौजिया ने पं.दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सामने दीप जला कर किया.
बैठक के उद्घाटन भाषण में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि यह उनके कार्यकाल की पहली कार्यसमिति बैठक है. वह चाहते हैं कि जनपद के सातों विधानसभा क्षेत्रों में इसकी बैठक हो.
उन्होंने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर चौपाल लगाना है. लोगों के बारे में पता लगाना है कि जनकल्याणकारी योजना पात्र तक पहुच रही है या नहीं.
साथ ही, सेक्टर स्तर पर एक प्राथमिक विद्यालय पर अभिभावक और अध्यापक की बैठक करा कर बच्चों को मिलने वाली सुविधा को बताना है. मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में रहकर लोगों को इलाज और इस मेले से होने वाले लाभ के बारे मे बताया जाय.
उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में 451 सेक्टर हैं जहां जिलास्तर के पदाधिकारी जाएंगे. बूथ स्तर पर मण्डल स्तर के पदाधिकारी को लगाया जाएगा. मण्डल स्तर पर प्रदेश पदाधिकारी जाकर कार्यकर्ताओं से बात कर पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति बनाएंगे.
इसके अलावा पार्टी पंचायत चुनाव को गम्भीरता से लड़ेगी. यही प्रयास होगा कि अधिकाधिक प्रधान, जिला पंचायत और प्रमुख जीतें. विधान परिषद के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता दमखम के साथ लग जायें.
उन्होंने कहा कि अभी बलिया के सात विधानसभा क्षेत्रों में पांच विधायक हैं. 2022 के चुनाव में सातों विधानसभा सीटें जीतनी है तो सरकार की उपलब्धि, योजना के बारे में लोगों को बताना है.
कार्यसमिति के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री संगठन रत्नाकर ने कहा कि जो जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं वेसही पात्रों तक पहुंचे. सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि उसकी निगरानी करे.
साथ ही, उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर सरकार की नीतियों को पहुंचायें. इसके अलावा विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जबाब दें.
इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र यादव,राजधारी सिंह, राम इकबाल सिंह, शिवशंकर चौहान, भगवान पाठक, विजय बहादुर सिंह, विनोद दुबे, प्रदीप सिंह, आलोक शुक्ला, रंजना राय, प्रयाग चौहान, सुनिता श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, संजय मिश्रा मौजूद थे.
साथ ही, रामजी सिंह, मनोरमा गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, उपेन्द्र पाण्डेय, संजीव डम्पू, रणजीत कुशवाहा, कृष्णा पाण्डेय, देवनन्दन राजभर, अरुण सिंह, तारकेश्वर गोड़, संतोष सिंह, अशोक यादव, सतवीर सिंह, माधव प्रसाद, प्रमोद, प्रतुल, मुक्तेश्वर सिंह, शितांशु, मनोज सिंह भी शामिल थे. संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया.