प्रधानमंत्री आवास की किस्त पाकर भी निर्माण न करने पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश

रेवती(बलिया)। विकास खण्ड के छपरा सारिब ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को दो-दो किश्त दिये जाने के बाद भी आवास निर्माण नहीं कराये जाने पर आधा दर्जन लाभार्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बीडीओ वीर भानु सिंह ने ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार यादव को निर्देशित किया.

ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत की बुचिया देवी पत्नी छठू गोंड, शिवजी गोंड पुत्र रामा गोंड, रमावती देवी पत्नी ललन गोंड, मनकिया देवी पत्नी तेजू गोंड, सिपाही गोंड पुत्र धर्मदेव गोंड, सरस्वती देवी पत्नी कन्हैया यादव को पहली एवं दूसरी किस्त क्रमशः 40000 एवं 70000 कुल एक लाख दस हजार रूपये दिया जा चुका है. लेकिन अभी तक लाभार्थियों द्वारा छत की ढलाई का काम नहीं कराया गया. इस संबंध में उन्हे कई बार नोटिस भी दी गयी है. छत ढलाई के बाद शेष 10000 रूपये दिया जाना है. बार-बार नोटिस दिये जाने के बाद भी लाभार्थियों का ध्यान आवास निर्माण की तरफ नहीं दिये जाने के कारण अब लाभार्थियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु बीडीओ द्वारा संस्तुति की जा चुकी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’