किसानों की पीड़ा से दुखी हैं नेता प्रतिपक्ष, नहीं मनायेंगे होली

बांसडीह/बलिया : उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी इस बार होली नहीं मनाएंगे. उन्होंने यह फैसला किसानों को बाढ़ और अतिवृष्टि से फसलों की बर्बादी मुआवजा न मिलने और सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में 25 मुसलमानों की मौत के कारण लिया है.

नेता प्रतिपक्ष ने अपने एक बयान में कहा कि इस बार जिले में गंगा और घाघरा नदी में आई बाढ़ से किसानों की फसल डूब गई. ऊपर से अतिवृष्टि ने फसलों को चौपट कर दिया. इस संवेदनहीन सरकार ने किसानों की कोई मदद नहीं की.

किसानों ने किसी तरह रबी की बुआई की तो उस पर भी बारिश का कहर टूटा. इस वर्ष किसानों की दोनों मुख्य फसलें बर्बाद हो गईं. गरीबो के मकान ढह गये. इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया.

किसानों के दर्द को अनसुना कर मुआवजे के नाम पर कुछ नहीं दिया गया. प्रदेश और जिले के किसान दुखी हैं तो मैं कैसे होली की खुशी मनाऊंगा. आखिर मैं भी तो किसान का बेटा हूं, मेरा मन भी दुखी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उन्होंने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैये के कारण किसानों की खुशी छिन गई है. चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि किसान क्या समाज का कोई तबका इस सरकार से खुश नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की कि खरीफ और रबी फसलों का मुआवजा देकर किसानों के दुख-दर्द को कम करने का प्रयास करे. उक्त जानकारी सुशील पाण्डेय”कान्हजी” ने दी. (फाइल फोटो)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE