बलिया। गंगा, टोंस एवं घाघरा नदी के जल स्तर में बढ़ाव को देखते हुए अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी है, जिसका दूरभाष नम्बर 05498-220857 है.
अपर जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम पर कर्मचारियों की तैनाती करते हुए बताया कि पेशकार जय प्रकाश ओझा व अनुसेवक विनियमित क्षेत्र जब्बार 04 बजे प्रातः से 10 बजे तक लिपिक विनियमित क्षेत्र केदार यादव व अनुसेवक अशोक कुमार प्रातः 10 बजे से 04 बजे सायं तक, संग्रह अमीन नगर पालिका परिषद घनश्याम सिंह व अनुसेवक उदयभान यादव सायं 04 बजे से 10 बजे रात्रि तक तथा सफाई नायक नगर पालिका परिषद योगेन्द्र प्रसाद व अनुसेवक गौतम प्रसाद रात्रि 10 बजे से प्रातः 04 बजे तक उपस्थित रहकर अपने कार्यों का सम्पादन करेंगे तथा जल स्तर तथा बाढ़ से संबंधी आवश्यक सूचना से जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा को नियमित रूप से अवगत करायेंगे.