अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू

news update ballia live headlines

रसड़ा (बलिया)। अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के नव नियुक्त प्रभारी प्रधानाचार्य राजकुमार राम ने शासन के निर्देशानुसार सोमवार को ऑनलाइन शिक्षण कार्य का शुभारंभ किया.

शिक्षकों से व्हाट्सऐप से जुड़ कर शिक्षण कार्य शुरू करने की बात कही गयी. प्रबन्ध कमेटी के कोषाध्यक्ष सैयद मुजतबा हुसैन और प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से शिक्षकों व कर्मचारियों को कोरोना महामारी में सुरक्षा के लिए गमछा व मास्क वितरित किया. अंत में हुसैन ने सभी से लाकडाउन की स्थिति में शासन के निर्देशों का पालन करते रहने की अपील की. इस मौके पर सुरेन्द्रनाथ सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, असद अली, अमर जीत यादव, अजीत कुमार गुप्ता, बलवंत कुमार आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’