जहरीली गैस के रिसाव से एक मजदूर की मौत

रसड़ा, बलिया. क्षेत्र के नागपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर में गढ्ढे में हैंडपंप ठीक करने अंदर पहुंचे दो मजदूर गढ्ढे के समीप शौचालय की टंकी से जहरीली गैस रिसाव होने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है.

सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया. गांव के शिवजी वर्मा के हैंडपंप की मरम्मत करने के लिए मजदूर शिवजी खरवार (45) पुत्र देवनाथ निवासी सखुआपार एवम घुरा राजभर (46) पुत्र रामकृपाल निवासी अनुपनगर रसड़ा निवासी ने हैंडपंप के लिए बने गड्ढे में सिढ़ी के सहारे जब वे दोनों नीचे पहुंचे तो उसी गड्डे के समीप स्थित शौचालय की टंकी से जहरीली गैस के रिसाव होने से उनका दम घुटने लगा. दम घुटने से दोनों मजदूर उसी गढ्ढे में बेहोश हो गये. सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां शिवजी खरवार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घुरा राजभर की स्थिति गंभीर होने पर उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
(रसड़ा संवादाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)