चांददियर चौराहे पर डीसीएम चालक से एक लाख पैतीस हजार बरामद

बैरिया (बलिया)।  स्थानीय थाना अंतर्गत चांददियर चौराहे पर उड़नदस्ता द्वारा बिहार आ- जा रहे वाहनों की चेकिंग में सीतामढ़ी (बिहार) से आ रही डीसीएम ट्रक नंबर यूपी 62 एटी 2872 के चालक रवि कुमार के पास से एक लाख 35 हजार आठ सौ 50 रुपये बरामद किए गए.

बिहार बॉर्डर के पास उड़ाका दल मजिस्ट्रेट विजय शंकर राय, उपनिरीक्षक आरपी यादव, सुरेंद्र सिंह आदि चेकिंग कर रहे थे. ट्रक सीतामढ़ी से मैहर के लिए जा रही थी. बीच में जांच में नकदी के साथ पकड़ी गई. सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे, उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार, तहसील तहसीलदार मिश्री चौहान व कोतवाल केके तिवारी मौके पर पहुंच गए. चालक रविकुमार ने पूछताछ में बताया कि उस रुपए में से 31 हजार रुपए उसके ट्रक का किराया है और एक लाख पाच हजार रुपए व्यापारी के मटर की कीमत है, जो इलाहाबाद से सीतामढ़ी गई थी. उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह इतनी भारी मात्रा में नोटों के परिवहन संबंधी साक्ष्य नहीं दिखा पा रहे हैं. इन्हें साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए सात दिन की मोहलत दी जा रही है. इसकी सुनवाई के बाद यथोचित कार्रवाई (धन जब्त करने या इन्हें सौंप देना की कार्रवाई) की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’