![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत बसरिकापुर चट्टी पर मंगलवार को सुबह स्कार्पियो एवं मोटर साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुँचीं पुलिस ने घायल व्यक्ति को 100 नंबर डायल पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचवाया. इधर स्कार्पियो सहित भागते हुए ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार ग्राम सरयां जिला भोजपुर बिहार निवासी सुनील सिंह पुत्र रामाशंकर सिंह लगभग 41 वर्ष हनुमंत सिंह पुत्र स्व० नन्दगोपाल सिंह लगभग 70 वर्ष को मोटर साइकिल पर बैठाकर बलिया से बैरिया की तरफ़ जा रहे थे कि बैरिया से बलिया की तरफ़ आ रही स्कार्पियो से आमने सामने की टक्कर में सुनील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई एवं पीछे बैठे हनुमंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे दुबहड़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने गंभीर रूप से घायल हनुमंत सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहाँ उनका इलाज जारी है. इधर स्कार्पियो सहित भागते हुए चालक को दुबहड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मृतक व्यक्ति के जेब से 8500/=रुपए नकद, दो मोबाइल फोन,आधार कार्ड आदि प्राप्त किया गया. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. मृतक सुनील सिंह प० भोजपुर बिहार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गटोला बड़हरा में प्रखंड शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.