सड़क दुर्घटना के चार घायलों में से एक की मौत

रसड़ा(बलिया)। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-मऊ मार्ग पर कटियारी गांव के पास मंगलवार की रात दो बाइक आमने-सामने टकराने से कुल चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएससी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भीमपुरा थाना क्षेत्र के बराइच (लखुबरा) गांव निवासी महेंद्र चौहान (45) पुत्र राम लखन चौहान अपने दो मजदूरों के साथ रतनपुरा गांव में मंगलवार की रात लिफ्ट मशीन ठीक कर रसड़ा लौट रहे थे. बाइक सवार मऊ जनपद के थाना कोपागंज अदरी गांव निवासी कन्हैया यादव (25) पुत्र रमेश यादव कटियारी गांव के सामने जोरदार टक्कर हो गया. इसमें महेंद्र चौहान के साथ रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नरनी भरपुरवा गांव निवासी लाल राजभर (36), प्रेमचंद राजभर (35) तथा मऊ जनपद के थाना कोपागंज अदरी गांव निवासी कन्हैया यादव (25) पुत्र रमेश यादव घायल हो गये. जिला अस्पताल में महेंद्र चौहान की मौत हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’