रेवती, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के झरकटहां गांव शुक्रवार के दिन बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में सीएचसी रेवती लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का उपचार किया.
मिली जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के झरकटहां निवासी अभिषेक सिंह 29 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह किराना का सामान लेकर बाइक से अपने घर वापस जा रहा था. इसी बीच झरकटहां से टीएस बंधे को जाने वाले मार्ग पर सामने की तरफ से आ रहे बुलेट ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसकी वजह से अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद बुलेट के बाद फरार हो गया. बुलेट सवार युवक भी झरकटहां का निवासी बताया जा रहा है. घायल द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)