दुबहर, बलिया. थाना अन्तर्गत एनएच-31 के बलिया बैरिया मार्ग पर स्थानीय दुबहर ढाले पर शुक्रवार की देर शाम लाल बालू से लदी एक ट्रक के चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर अविलंब मौके पर पहुंची दुबहर पुलिस ने अथक प्रयास के बाद जेसीबी से मृतक के शव एवं घायल युवक को जेसीबी से बाहर निकलवाया तथा घायल युवक को उपचार के लिए बलिया चिकित्सालय भेज दिया. जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है.
बताया जाता है कि दुबहर थाना क्षेत्र के दुबहर निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गांधी, उम्र- लगभग 32 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह एवं मनीष सिंह, उम्र- लगभग 20 वर्ष पुत्र दीनबंधु सिंह दुबहर ढाले के किनारे खड़े होकर आपस में वार्तालाप कर रहे थे. इसी बीच बैरिया के तरफ से द्रुतगति एवं लापरवाही से आ रही लाल बालू से लदी ओवरलोडेड ट्रक दोनों युवकों को धक्का मारते हुए एक दुकान में जाकर टकरा गई. धक्का इतना जोरदार था कि दोनों युवक ट्रक के निचले हिस्से के चेसिस में फंस गए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुबहर पुलिस ने दो-दो जेसीबी मंगाकर ट्रक को नीचे गिराते हुए घायल युवकों को बाहर निकलवाया. लेकिन अभिषेक सिंह गांधी की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल मनीष को बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. इधर धक्का मार कर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया. मृतक अभिषेक सिंह गांधी के दो बच्चे हैं. अभिषेक सिंह गांधी गांव एवं क्षेत्र के लिए बहुत मिलनसार व्यक्तित्व का युवक था. घटना की सूचना पाकर परिजनों सहित गांव के लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)