


बैरिया: बैरिया थाने की पुलिस ने बुधवार को हॉस्पिटल मोड़ कोटवा से चोरी की बाइक संग एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व सूचना के आधार पर हॉस्पिटल मोड़ पर वाहन चेकिंग की जाने लगी. स्टेशन की तरफ से पैशन प्रो पर आ रहा युवक पुलिस को देख कर पलट कर भागने का प्रयास किया.

सिपाहियों ने लपककर उसे पकड़ लिया. उससे बाइक पैशन प्रो के कागजात मांगने पर नहीं दिखा पाया. बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था. आरोपी रामेश्वर यादव निवासी अधिसिझुआ को बाइक संग थाने लाकर संगत धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया गया.