रेवती (बलिया)। पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष शशिमौली पाण्डेय के नेतृत्व में निकली पुलिस की पैदल गश्ती टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर शाम नगर के वार्ड नं.2 दुसाध टोली में अचानक छापेमारी कर एक अवैध कच्ची शराब व्यवसायी को पांच सौ लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 60 (2) आबकारी एक्ट तथा 272, 273 के तहत चालान कर दिया.
रविवार की देर शाम पुलिस की पैदल गश्ती टीम ने मुखबिर सूचना पर पुलिस ने नगर के वार्ड नं .2 निवासी हरेन्द्र पासवान के घर छापेमारी किया. छापेमारी में पुलिस टीम ने हरेन्द्र को गिरफ्तार कर 80 ली.अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद किया तथा भारी मात्रा में लहन नष्ट किया. लेकिन तीन महिलाओं सहित चार भाग निकलने में कामयाब हो गए. सीओ बैरिया त्रयंबक नाथ दुबे ने बताया कि हरेंद्र पासवान इससे पूर्व मु.अ.स्. 188/17 का आरोपी भी है. पुलिस ने हरेंद्र की निशानदेही पर उसके घर की दुछत्ती से 420 ली. अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद किया.
सराहनीय कदम
थानेदार साहब को रेवती की जनता की तरफ से साधुवाद ।
शशिमौली पाण्डेय जी की कार्यशैली से रेवती कि जनता के दिलो मे राबिनहुड पाण्डेय की छवि बनती जा रही है।
रेवती के लिए एक अभिशाप बन गयी है अवैध शराब अगर इससे निजात दिलाने मे पाण्डेय जी सफ़ल हो गये तो रेवती कि जनता के दिलो मे हमेशा के लिए बस जाएगे।