बिल्थरारोड : उभांव थाने की पुलिस ने सोमवार को पिकअप और 4 गोवंश के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया.
खबर है कि उप निरीक्षक रामसिंह यादव अपनी टीम के साथ चौकिया मोड़ पर मौजूद थे. तभी मुखबीर से सूचना मिली कि एक मैजिक पिकअप पर कुछ पशु तस्कर गोवंश लादकर सोनाडीह की तरफ से कुण्डैल ढाला की तरफ आ रहे हैं.
पुलिस बल कुण्डैल ढाला रेलवे क्रॉसिंग पर आने वाले मैजिक पिकअप का इंतजार करने लगे. थोड़ी देर में एक सफेद रंग की मैजिक पिकअप आती दिखी. उसे पुलिस ने रोका.
मैजिक चालक वाहन रोकते ही अपनी सीट से उतर कर भागना चाहा जिसे पुलिस ने दबोच लिया. पीछे खड़ा एक व्यक्ति कूदकर भागने में सफल रहा.
पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम धर्मेन्द्र राजभर निवासी सिहुलिया थाना मधुबन मऊ बताया. उसने भागने वाले का नाम नेसार निवासी वसरिकापुर थाना सिकंदरपुर बलिया बताया.
मैजिक पिकअप नंबर यूपी 54 टी 0682 के पीछे ढाला के अंदर चेक किया गया तो 04 गोवंश बरामद हुए. पकड़े गए युवक से बरामद गोवंश के संबंध में पूछा गया तो बताया कि वह पिकअप में गोवंश लादकर पशु तस्करी करता है. इस संबंध में थाना उभाव में अभियोग पंजीकृत अभियुक्त को चालान कर भेज दिया गया.