हल्दी,बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस ने अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को सोमवार के दिन 1.7 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए व्यक्ति पर पुलिस ने संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया.
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष हल्दी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी पुलिस फोर्स के साथ थाना हल्दी के रुद्रपुर गांव निवासी मंगरू यादव पुत्र स्व० लालपति यादव को गायघाट कुआं नं० 01 के पास से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उसकी तलाशी कर उसके पास से 1.7 किलो नाजायज गांजा बरामद किया. हल्दी पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध मु०अ०सं० 151/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया.
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी के साथ कांस्टेबल हर्षित पाण्डेय,का० धर्मेन्द्र कुमार,का० शिवनारायण पाल रहे.
(हल्दी संवाददाता आरके की रिपोर्ट)