श्रीरामपुरघाट के पास 56 किलो अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार

बलिया : कोतवाली थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने श्रीरामपुर घाट स्थित श्मशान घाट के पास 56 किलो अवैध गांजा और स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. कार में बैठा दूसरा व्यक्ति वहां से बच निकलने में कामयाब हो गया.

खबर है कि कोतवाली थाना पुलिस स्वाट टीम के साथ इलाके में गश्त लगा रही थी. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार में गांजा लेकर बिहार की तरफ से आ रहा है.

सूचना मिलने पर पुलिस टीम श्रीरामपुर घाट के श्मशान घाट की तरफ जाकर गाड़ी का इंतजार करने लगे. कुछ देर बाद सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आती देख उसे रुकने का इशारा किया. कार के रुकते ही उसमें सवार दोनों लोगों ने भागने की कोशिश की.

पुलिस कांस्टेबल ने कार चलाने वाले को किसी तरह गिरफ्तार कर लिया. दूसरा व्यक्ति किसी तरह भागने में सफल हो गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की दो बोरियों में 45 पैकेट बरामद हुए. पैकेटों में 56 किलो अवैध गांजा भरे थे.

गाड़ी वाले से पुलिस ने इससे संबंधित कागजात मांगे जो वह नहीं दिखा सका. बरामद गांजा की कीमत में बाजार में 11 लाख रुपये बतायी जा रही है. पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम नया भोजपुर थाना डुमरांव जिला बक्सर निवासी इरफान बताया.

सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि गांजा बेचकर वह और उसका साथी अपनी गृहस्थी चलाते हैं. भागने वाले आरोपी का नाम गरहथा थाना ब्रह्मपुर जिला बक्सर निवासी सुधीर सिंह था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’