सात किलो आठ सौ ग्राम गांजा के साथ तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। गुरूवार को अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त बैरियां थाना के पुलिस के हत्थे चढ़ा। अभियुक्त अच्छेलाल यादव पुत्र हरी राम यादव बैरियां थाना के टाडी का निवासी है। जिसके पास से सात किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का अभियाग के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल राम नगीना यादव, कांस्टेबल दीपक, ऋषभ पाल, श्वेता व पिंकी यादव आदि रहे।

(बलिया से नवनीत मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’