बैरिया क्षेत्र में बुधवार को 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए

बैरिया,बलिया. बैरिया स्थानीय तहसील क्षेत्र के अलग-अलग 5 गांव के 5 लोग जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए जिनमें 3 पुरुष व दो महिलाएं शामिल है।

बुधवार को बैरिया तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा व कोटवा तीन जगहों पर कोरोना की जांच हुई। जांच में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा पर कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर एक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा में चार लोग पॉजिटिव पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवनीति सिंह ने बताया कि सोनबरसा गांव में 26 वर्षीय युवक, जयप्रकाश नगर में 52 वर्षीय अधेड़, भगवानपुर के 26 वर्षीय युवक तथा मुरली छपरा गांव की 72 वर्षीय महिला और जमालपुर गांव की 16 वर्षीय किशोरी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

जांच में पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है, तथा उनके परिवार व संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाएगी। डॉक्टर देवनीति ने लोगों से सावधानी बरतने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाकर रहने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’