आजादी का अमृत महोत्सव महापर्व के दूसरे दिन छात्रों ने हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश

बलिया. आजादी का अमृत महोत्सव महापर्व के दूसरे दिन श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज के छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली और हर घर पर तिरंगा लहराने का संदेश दिया. प्रभातफेरी प्रार्थनास्थल पर प्रार्थना, झण्डारोहण, राष्ट्रगान व झण्डा गीत के बाद निकाला गया.

 

अमृत महोत्सव के दूसरे दिन विद्यालय के एनसीसी अफसर स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव ने झण्डारोहण किया और वाणिज्य प्रवक्ता प्रशांत सिंह ने झण्डा गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद राष्ट्र भक्ति गीतों की धुन पर प्रभातफेरी शुरू हुई. प्रभातफेरी विद्यालय के परिसर से आरंभ हुआ और कुंवर सिंह चौराहा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, स्टेडियम व मिड्ढी चौराहा होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुआ.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

प्रभातफेरी में विद्यालय के सैकड़ों छात्र हाथों में तिरंगा लिए हुए आजादी का अमृत महोत्सव — जिंदाबाद जिंदाबाद व आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे — हर घर पर तिरंगा लहराएंगे का नारा लगाते हुए चल रहे थे. प्रभातफेरी में विद्यालय के शिक्षक स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव, रामकुमार तिवारी, रवींद्र राय, अखिलेश श्रीवास्तव, सचिन कुमार सिंह, सत्येन्द्र पाण्डेय,प्रशांत कुमार सिंह, कृष्णानंद, रईस अहमद,मिथलेश सिंह यादव, समीर वर्मा,सत्यप्रकाश, सौरभ राय, रोहित कुमार, दिनेश यादव आदि का विशेष सहयोग रहा.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE