बैरिया, बलिया। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के हुकुम छपरा घाट, शिवपुर कपुर दियर घाट, बहुआरा सती घाट से लगाया भिन्न विभिन्न घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त में आस्था की डुबकी लगाई।
स्नान ध्यान करने के बाद लोगों ने दान पुण्य भी किया। लोगों के बाहर सड़कों पर बेतरतीब खड़े होने के कारण पचरुखिया से लेकर रामगढ़ तक जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय पुलिस पहले से गंगा घाटों पर नाव की भी व्यवस्था करा रखी थी चौकी इंचार्ज रामगढ़ बार-बार हर श्रद्धालुओं को गंगा में संभलकर स्नान करने का सुझाव देते रहे। इससे संबंधित खबर कराई जाएगी।
(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)