–राजेश्वर द्विवेदी ददन यादव की रही प्रमुख भूमिका
बलिया। जनता फ्रन्ट बलिया के तत्वावधान में 28 अक्टूबर शुक्रवार को भगवान भाष्कर का महानतम पर्व सूर्य षष्ठी व्रत (डाला छठ) के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाँति पुनः 22वें वर्ष भी जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर माताओं व बहनों के बीच साड़ी, नारियल व अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
सतनीसराय के पूर्व सभासद श्रीमती बुचिया देवी तथा वर्तमान सभासद व जनता फ्रन्ट के संयोजक ददन यादव ने 451 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी, नारियल व अन्य पूजन सामग्री वितरित किया। श्री यादव ने कहा कि असहायों व जरूरतमंदो की सेवा व सहयोग से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
जनता फ्रन्ट के महामंत्री राजेश कुमार द्विवेदी (राजेश्वर) ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही परमात्मा की सच्ची आराधना है।
इस प्रसाद वितरण कार्यक्रम में प्रधान शक्ति नाथ यादव, पूर्व प्रधान हरेराम यादव, पूर्व सभासद बूढ़ा चौधरी, अरूण सिंह, देशबंधु सिंह, नागेश्वर बाबू, विजय शंकर राय, चन्द्रशेखर माली, सुनील पाण्डेय, अन्नू जी, कुन्नू जी, कालीचरण यादव, विनोद वर्मा, राजेन्द्र सिंह, ददन वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, श्रीनिवास यादव, कल्लू मंत्री, सोना सिंह, नीरज गुप्ता सहित जनता फ्रन्ट के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)