


सिकंदरपुर(बलिया)। रविवार शाम 5:00 बजे सिकंदरपुर-मनियर मार्ग पर गांधी आश्रम के पास बाइक सवार व्यक्ति पर बंदर के कूदने से बाइक असंतुलित होकर गिर गई. दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
ज्ञात हो कि आदमपुर निवासी 28 वर्षीय सुमंत तिवारी अपने घर आदमपुर से सिकंदरपुर आ रहे थे, कि तभी गांधी आश्रम के पास अचानक पेड़ पर से बंदर उनके ऊपर कूद गया. बंदर बाइक के चक्के में फंस गया. जिससे बंदर की मौत हो गई. बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
