दुबहर, बलिया. जंगे आजादी के महानायक शहीद मंगल पांडे के बलिदान दिवस के मौके पर शुक्रवार के दिन उनके पैतृक गांव नगवां स्थित शहीद स्मारक पर मंगल पांडे विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंगल पांडे विचार मंच के सदस्यों ने नशा मुक्ति अभियान के लिए शपथ लिया.
इस दौरान मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक ने कहा कि मंगल पांडे के शहादत दिवस के मौके पर सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण बहुत से शिक्षक, विद्यार्थी एवं सरकारी महकमे से जुड़े लोग इस मौके पर चाह कर भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. इसके लिए उनके मन में एक खुन्नस है.
शहादत दिवस के मौके पर शामिल न होने वाले ऐसे लोगों ने सरकार से मांग की है कि 8 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए, ताकि सभी अपने अमर सपूत को श्रद्धांजलि दे सकें. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से भूतपूर्व सैनिक विमल कुमार पाठक, कमलदेव सिंह, गणेशजी सिंह, रणजीत सिंह, नितेश पाठक, रविंद्र पाल, संतोष प्रसाद गुप्ता, हरिशंकर पाठक, सूर्यदेव यादव आदि लोग मौजूद रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)