सिकंदरपुर, बलिया. बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भारती का रविवार को बस स्टेशन चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी । कहा कि चाहे वह भाजपा हो चाहे सपा हो चाहे अन्य दल हो इनको जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है । बहुजन समाज पार्टी मुद्दों के साथ चुनाव लड़कर निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी। स्थानीय तहसील क्षेत्र के डून्हा बिहरा निवासी है। पार्टी ने उन्हें दूसरी बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है ।
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)