करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

​बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के एक फर्नीचर की दुकान में काम कर रहे व्यक्ति की करेंट के चपेट में आने से मौत गयी.  उभांव थाना क्षेत्र के बासपार बहोरवा निवासी भरत शर्मा उम्र 45 वर्ष जो बिल्थरारोड में एक फर्नीचर की दुकान पर काम कर रहे थे. काम करते वक्त अचानक कहीं करेंट आ गया और उसके चपेट में आ गये, और अचानक गिर पड़े. आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सीयर पहुंचाया. जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक के आश्रितों में एक लड़का व दो लड़किया है. दोनों लड़कियों की शादी हो चुकी है. और लड़का विदेश में है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’