आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

वाराणसी। शहर में आजकल कुकुरमुत्ते की तरह व्हाट्स ऐप ग्रुप चल रहे हैं. जिस पर भारी संख्या में गलत-सही समाचारों के बीच उल जुलूल सामग्री पोस्ट की जा रही है.

इसी क्रम में आज सुपर फास्ट न्यूज़ के नाम से चल रहे एक ग्रुप में आपत्तिजनक परचा बांटे जाने की खबर से संबंधित पोस्ट डाली गई. जिसे संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने जांच करने का निर्देश दिया. लोहता पुलिस ने इस मामले में 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. लोहता थाना प्रभारी ने बताया कि शीघ्र ही इस मामले में गिरफ्तारी होगी. इस घटना के बाद उस व्हाट्स ऐप ग्रुप को भी बंद कर दिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’