बलिया। 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चलने वाले कौमी एकता सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कौमी एकता की शपथ दिलाई गई. कलेक्ट्रेट, विकास भवन, सूचना कार्यालय समेत अन्य कई कार्यालयों में यह शपथ दिलाई गई.
कलेक्ट्रेट के जिलाधिकारी न्यायालय में सिटी मजिस्ट्रेट डाॅ विश्राम ने कलेक्ट्रेट कर्मियों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि देश की आजादी व एकता को बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लें. कभी भी हिंसा का सहारा नहीं लेने व बिना किसी भेदभाव के राजनैतिक व आर्थिक शिकायतों का निपटारा करने की भी शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपण पांडेय, कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय, मंत्री संजय भारती, नाजिर भूपेंद्र तिवारी, अश्विनी तिवारी, विजयकांत श्रीवास्तव समेत समस्त कलेक्ट्रेट कर्मी थे.
वहीं, सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी एके पांडेय ने सूचना कर्मियों व मौजूद पत्रकार गणों को शपथ दिलाई. ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिजात सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी बीएल सादव, वरिष्ठ लिपिक फजलुर्रहमान, दिनेश मिश्र, रामाश्रय चैहान, देशदीपक यादव, वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक, विनय कुमार आदि मौजूद थे.