बलिया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वी जयन्ती पर सोमवार को जिला सूचना कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यर्पण कर सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया। जिसके बाद अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुए भारत में सरदार पटेल को देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाने लगा था। कांग्रेस में लगभग सभी चाहते थे कि सरदार पटेल प्रधानमंत्री बने लेकिन महात्मा गांधी के कहने से उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की रेस से अपना नाम वापस ले लिया। इस अवसर पर प्रधान सहायकफजलुर्रहमान, देशदीपक यादव, अरुण कुमार, प्रभुनाथ, अमितेश श्रीवास्तव, हरिशचन्द्र एवं अभिषेक आदि उपस्थित रहे।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)